28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर ने किया बड़ा दावा

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को करनी थी लेकिन राजनीतिक हालात के चलते इस टूर्नामेंट को बांग्लादेश (Bangladesh) से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिया गया। अब UAE में भारत (Team India) समेत तमाम टीमें खिताबी चुनौती पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम का ऐलान, इनको मिली एंट्री

टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुकी है। बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टीम इंडिया के UAE रवाना होने की फोटो शेयर की है। UAE रवाना होने से पहले टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए हैं।

टीम इंडिया (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया (Team India) इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार में से एक है। हमारे पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का शानदार अवसर है। हम ऑस्ट्रेलिया को भी हराने में सक्षम हैं। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2020 में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही फाइनल मैच हार गए थे। ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, लेकिन हम उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

T20 World Cup-2024 के लिए घोषित भारतीय टीम (Team India):

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष व यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिट रहीं तो) और सजना सजीवन।

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकुर।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा।

Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #T20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button