11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का बेहतरीन कमबैक, 104 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Perth Test पर्थ क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम (Team India) ने मेजबान टीम पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पंजों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी को 104 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

इस तरह भारतीय टीम (Team India) को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की अहम बढ़त मिल गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। बता दें कि 150 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में पिछड़ जाएगी, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शानदार वापसी दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया।

जिससे ऑस्ट्रेलिया (Australia) उबर नहीं पाई और पूरी टीम 104 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए बतौर गेंदबाज खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने सबसे बड़ी पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। भारत (Team India) की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई। भारत (Team India) की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। नितीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से जोश हेजलवुड ने 4, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए।

Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #Australia #PerthTest

RELATED ARTICLE

close button