धर्मशाला। भारतीय ने धर्मशाला के खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) के अंतिम मुकालबे में इंग्लैंड (England) पर बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। इस टेस्ट मैच में भारतीय (India) टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें-IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की खूब चटकी गिल्लियां, आधी टीम लौटी पवेलियन
इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी 195 रनों पर ही सिमट गई। बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। एकमात्र बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने 84 रन बनाकर इंग्लैंड (England) को कुछ हद तक स्कोर 195 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते रहे। इंग्लैंड (England) के लिए अपना 100वां टेस्ट (Test) खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन की पारी खेली।
इसके अलावा टॉम हार्टले (England) ने 20 रन, ओली पोप ने 19 रन और शोएब बशीर ने 13 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से आज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और जसप्रित बुमरा को दो-दो और रवींद्र जड़ेजा को एक विकेट मिला। अश्विन का यह 36वां 5 विकेट हॉल था, वह भारत (India) के लिए सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

गौरतलब है कि इस मैच (Test series) में इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई पहली पारी महज 218 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 103 रन और शुभमन गिल के 110 रन की बदौलत 477 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया (India) ने इंग्लैंड (England) पर 259 रन की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और अंत में पूरी टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई।
Tag: #nextindiatimes #England #India