36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। हालांकि उम्मीद के मुताबिक टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल हैं। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि मोहम्मद सिराज टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं यशस्वी जायसवाल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। हालां‍कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टूर्नामेंट (Champions Trophy) में 8 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्‍कर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था।

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button