एंटरटेनमेंट डेस्क। अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन Taylor Swift ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स से सगाई की है। हालांकि टेलर का निजी जीवन हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। कभी प्यार में धोखा तो कभी काम करते करते इश्क, टेलर अब तक कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं। चलिए जानते हैं टेलर स्विफ्ट के अब तक के रिलेशनशिप्स पर।
यह भी पढ़ें-कौन हैं टेलर स्विफ्ट के मंगेतर ट्रैविस केल्स, जानें दोनों में कौन ज्यादा अमीर?
Taylor Swift जब किशोरावस्था में थीं तो उनका पहला क्रश ड्रू डनलैप माने जाते हैं। दोनों का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला, लेकिन इस अनुभव से टेलर ने अपना शुरुआती हिट गाना Tim McGraw लिखा। उनके इसी गाने ने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। ड्रू से उनका रिश्ता इसलिए टूटा क्योंकि ड्रू को स्कूल के लिए कहीं और जाना पड़ा था। टेलर के एक्स बॉयफ्रेंडस् की लिस्ट में सैम आर्मस्ट्रोंग का नाम भी शामिल है।

स्कूल के दिनों में Taylor Swift का नाम जॉर्डन अल्फोर्ड से भी जुड़ा। हालांकि यह रिश्ता भी जल्दी खत्म हो गया। साल 2008 में टेलर का रिश्ता पॉप स्टार जो जोनस से रहा। यह रिश्ता केवल तीन महीने चला। फिल्म ‘वेलेंटाइन्स डे’ की शूटिंग के दौरान टेलर और टेलर लॉटनर करीब आए। गायक जॉन मेयर और टेलर का रिश्ता काफी चर्चित रहा।

हॉलीवुड एक्टर जैक गिलेनहाल के साथ टेलर का रोमांस सबसे चर्चित माना जाता है। साल 2012 में टेलर का नाम अमेरिकी राजनीतिज्ञ परिवार से जुड़े कॉनर कैनेडी के साथ जुड़ा। 2012 में ही ब्रिटिश सिंगर हैरी स्टाइल्स और टेलर का रिश्ता बेहद हाई-प्रोफाइल रहा। कैल्विन हैरिस, टॉम हिडलस्टन, जो एल्विन, मैटी हीली, एडम यंग के अलावा टेलर का नाम ड्रू हार्डविक के साथ भी जुड़ा। हालांकि उन्होंने कभी डेटिंग की खबरों को कबूल नहीं किया।
Tag: #nextindiatimes #TaylorSwift #TravisKelce