मैनपुरी। कुसमरा क्षेत्र में बकरा (goat) चोरी करने के आरोप में दबंगों ने दो युवकों को बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई। उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उनके गुप्तांग (private part) में पेट्रोल (petrol) डाल दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात में ही छह लोगों को हिरासत (custody) में ले लिया है।
यह भी पढ़ें-सपा के दो दिग्गज नेताओं पर लगा दुष्कर्म का आरोप, महिला ने दर्ज कराई FIR
बताया गया है कि चौकी कुसमरा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर निवासी एक व्यक्ति का बकरा (goat) चोरी हो गया था। बकरा (goat) चोरी करने के शक में गांव के ओम बाबू और सुधीर सक्सेना को पकड़ने के बाद पशुपालक (cattle keeper) और उसका साथी खेत पर ले गया। दोनों युवकों के हाथ पर बांधने के बाद उन्हें निर्वस्त्र कर दिया और थप्पड़, लाठी−डंडे से जमकर मारपीट शुरू कर दी गई।

पिटाई के दौरान दोनों युवक चोरी न करने की बात कहते हुए रहम की भीख मांगते रहे। इस दौरान पशुपालक (cattle keeper) और उसके साथी ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए युवकों के प्राइवेट पार्ट (private part) में पेट्रोल (petrol) डालना शुरू कर दिया जिससे तड़पते युवक बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाते हुए चीखते रहे, लेकिन तालिबानी सजा दे रहे दबंगों ने उनकी एक न सुनी। युवकों को पीटने का शोर सुनकर वहां कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए। जिनमें से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया।
शुक्रवार की रात वीडियो (video) वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। गांव परशुरामपुर में युवकों को तालिबानी सजा देने का वीडियो (video) प्रसारित होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। रात को ही गांव पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर पीड़ितों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने आरोपित हरि, नीरज, अरुण, संजीव, राजीव और अशोक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Tag: #nextindiatimes #goat #petrol #video