31.5 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

T20 World Cup: PM मोदी ने टीम इंडिया को किया फोन, दी जीत की बधाई

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार सुबह भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की तारीफ की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट (Team India) में उनके योगदान की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

पीएम मोदी (PM Modi) ने हार्दिक पटेल के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के योगदान की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट (Team India) में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार देर रात भी वीडियो मैसेज जारी करते हुए टीम इंडिया की इस जीत पर बधाई दी थी।

इसमें उन्होंने कहा, ‘आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इस शानदार जीत पर सभी देशवासियों की ओर से टीम इंडिया (Team India) को बधाई। आज 140 करोड़ भारतीयों को आपके प्रदर्शन पर गर्व महसूस हो रहा होगा। आपने खेल के मैदान में विश्व कप जीता, लेकिन प्रतियोगिता में आपके प्रदर्शन ने करोड़ों भारतीय नागरिकों के दिलों पर कब्जा कर लिया।’

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) में खिताबी जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप जीतने के लिए 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पांड्या के 3-20 और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 2-18 ने नाबाद भारत को शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में सात रन की जीत के साथ सबसे छोटे प्रारूप में अपना दूसरा खिताब जीतने में मदद की।

Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button