17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा T20 World Cup का फाइनल

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा मैच भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। बता दें टीम इंडिया (India) 10 साल बाद T20 World Cup के फाइनल में पहुंची है। वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम अपने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी (ICC) के किसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जब T20 World Cup के फाइनल में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने पिछले 10 साल से अधिक के वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी। अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत (India) का पलड़ा भारी होगा। साउथ अफ्रीका (South Africa) 1998 के बाद पहली बार आईसीसी (ICC) के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है।

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच ये फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मैच का टॉस भारतीय (India) समय के अनुसार शाम 7:30 बजे होगा। वहीं मैच की पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी। वहां के स्थानीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। बता दें साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अफगानिस्तान और भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (Captain), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका (South Africa): एडेन मार्कराम (Captain), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #India

RELATED ARTICLE

close button