स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के ग्रुप बी में स्कॉटलैंड (Scotland) और इंग्लैंड (England) के बीच मंगलवार को खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सलामी बल्लेबाज माइकल जोन्स (नाबाद 45) और जोर्स मुनसे (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड (Scotland) ने बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए।
यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान ने T20 World Cup में रचा इतिहास, युगांडा की तोड़ दी कमर
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन स्कॉटलैंड (Scotland) की पारी समाप्त होते ही फिर से बारिश शुरू हो गई और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। अगर बारिश न आती तो शायद बड़ा उलटफेर देखने को मिल जाता। स्कॉटलैंड (Scotland) ने बारिश से पहले इंग्लैंड (England) को कड़ी टक्कर दी थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब किसी यूरोपीय देश की टीम ने इंग्लैंड (England) के सामने चुनौती पेश की हो। इससे पहले भी यूरोपीय देश की टीमें इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हरा चुकी हैं।
दरअसल 2009 टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नीदरलैंड ने इंग्लैंड (England) को हराया था। 2014 टी20 विश्व कप में भी नीदरलैंड ने इंग्लैंड (England) को हराया था। इसके बाद 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भी यह मैच दो बार बारिश के कारण बाधित हुआ था। टॉस के बाद बारिश और पिच का एक हिस्सा गीला होने के कारण मैच करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ था।
स्कॉटलैंड (Scotland) की पारी के सातवें ओवर में फिर बारिश ने खलल डाला। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तो स्कॉटलैंड (Scotland) ने 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे। बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच 10-10 ओवर का कर दिया गया। जोन्स ने 30 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मुन्से ने 31 गेंदों की पारी में इतने ही चौके और छक्के लगाए।
Tag: #nextindiatimes #Scotland #England #T20WorldCup