स्पोर्ट्स डेस्क। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में बड़ा उलटफेर करने के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को सुपर 8 के मुकाबले में 21 रनों से मात दी। इस मुकाबले में अफगान टीम (Afghanistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर बनाया था।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह
वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही जिसके चलते टीम 19.2 ओवर्स में 127 रनों के स्कोर पर सिमट गई। अब सुपर 8 राउंड में ग्रुप 1 से कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी इसकी जंग काफी रोमांचक हो गई है। 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम की इस मुकाबले में शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड (Travis Head) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे कंगारू टीम (Australia) के कप्तान मिचेल मार्श भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकर बने। वहीं छठे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीसरा झटका डेविड वॉर्नर (David Warner) के रूप में लगा। पावरप्ले खत्म होने पर जहां कंगारू टीम का स्कोर 33 रन था तो वहीं उन्होंने 3 अहम विकेट भी अपने गंवा दिए थे।
यहां से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक छोर से पारी को संभालने का प्रयास किया जिसमें उन्हें मार्कस स्टोइनिस का साथ मिला, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी देखने को मिली। स्टोइनिस 17 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलने के बाद गुलबदीन नईब का शिकार बने। इस साझेदारी के टूटने के साथ ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया जिसमें उन्होंने 85 के स्कोर तक आधी कंगारू टीम (Australia) को पवेलियन भेज दिया था।
Tag: #nextindiatimes #Australia #Afghanistan