19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

T20 WC: धड़ाधड़ गिरे पाकिस्तान के विकेट, भारत के सामने 106 रन का लक्ष्य

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। आज महिला विश्व कप (T20 WC) में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत (India) के लिए ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर उसे पाकिस्तान (Pakistan) से हार मिलती है तो टीम इंडिया (Team India) का सेमीफाइनल में जाने के अभियान को बड़ा झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम का ऐलान, इनको मिली एंट्री

पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के सामने 106 रन का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा था। पाकिस्तान को पहला झटका एक रन के स्कोर पर लगा था। टीम की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा खाता खोले बिना पवेलियन (pavilion) लौट गईं। उन्हें रेणुका सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया।

70 रन के स्कोर पर पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान (Pakistan) की आधी टीम पवेलियन (pavilion) लौट गई थी। पकिस्तान की छठी खिलाड़ी को आशा ने फतिमा (Fatima) को ऋचा के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 13 रन बनाकर आउट हुईं। 14 ओवर के बाद पाकिस्तान महिला टीम का स्कोर 70/6 रन रहा। पकिस्तान की तरफ से निदा डार ने सर्वाधिक 28 रनों का पारी खेली हैं।

आपको बता दें दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं। भारत की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में हैं। जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की कप्तानी फातिमा सना (Fatima Sana) कर रहीं हैं। पाकिस्तान की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अहम 2 पॉइंट्स हासिल किए हैं और अब पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #T20WC #India

RELATED ARTICLE

close button