17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

T20 WC: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, ऋचा घोष ने लपका अद्भुत कैच

स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से हराकर वुमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women’s T20 World Cup) में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 105 रन बनाए। 106 रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों (batsmen) ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024 के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल जारी

भारत (India) की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए तो जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली। इस जीत के बावजूद भारतीय टीम (India) अंक तालिका में पाकिस्तान (Pakistan) से पीछे है और अभी भी अगले दौर में जाने की संभावना कम नजर आ रही है। ग्रुप A में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान (Pakistan) तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।

पाकिस्तान (Pakistan) की पारी में तीन विकेट लेने वाली अरुंधति रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (India) ने ओपनर स्मृति मंधाना को एक बार फिर सस्ते में गंवाया। मंधाना सात रन बनाकर टीम के 18 के स्कोर पर आउट हो गयीं। शेफाली ने फिर जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी पर भारत को जीत की राह पर डाल दिया।

शेफाली 35 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 32 रन बनाकर आउट हुईं। पारी के 16वें ओवर में भारत (India) को फातिमा सना ने दो गेंदों पर दो झटके देकर मैच में रोमांच ला दिया। फातिमा ने जेमिमाह और ऋचा घोष (Richa Ghosh) को आउट कर भारत का स्कोर चार विकेट पर 80 रन कर दिया। जेमिमाह ने 28 गेंदों पर 23 रन बनाये।

Tag: #nextindiatimes #India #Pakistan #WomensT20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button