17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

T20 WC 2024: इन दो खिलाड़ियों के अनुभवी कंधों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 के अपने अभियान का आगाज 05 जून को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ करेगी। भारत ग्रुप ए में है और इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका (America), आयरलैंड और कनाडा हैं। भारत अगर सुपर 8 स्टेज में प्रवेश करता है; तब ग्रुप एक में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के साथ हो सकता है।

यह भी पढ़ें-T20 World Cup: अमेरिका ने जीता पहला मैच, ये दो खिलाड़ी बने हीरो

अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज़ में भारतीय टीम (Indian team) ने 2019 के बाद से अब तक कुल 13 टी20 (T20 World Cup) मुक़ाबले खेले हैं, जिनमें उसे नौ में जीत मिली है। आयरलैंड के ख़िलाफ़ भिड़ने के बाद भारतीय टीम (Indian team) का अगला मुक़ाबला 9 जून को पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान से भिड़ने के दो दिन बाद यानी 12 जून को भारतीय टीम (Indian team) अमेरिका का सामना करेगी। यह तीनों ही मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे।

इसके बाद टीम इंडिया (Indian team) 15 जून को कनाडा से भिड़ने के लिए लॉडरहिल का रुख़ करेगी। भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से शुरू होंगे। भारतीय दल की औसत आयु 30 वर्ष है। पिछले टी20 विश्व कप के बाद भारत ने अब तक कुल 28 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें उसे 19 मैचों में जीत मिली है।

इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) पर भारतीय टीम (Indian team) को जीत दिलाने का सारा दारोमदार रहेगा। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) है, लेकिन टी20 विश्व कप में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। भारत ने 2007 में जब पहला और इकलौता टी20 विश्व कप जीता था, तब रोहित उस टीम का हिस्सा थे। रोहित ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अब तक सभी आठ संस्करण खेलते हुए 39 मैचों में 963 रन बनाए हैं। रोहित के अलावा सिर्फ़ शाकिब अल हसन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक टी20 विश्व कप के सभी संस्करणों में कम से कम एक मैच खेला है।

Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #Indianteam

RELATED ARTICLE

close button