33 C
Lucknow
Monday, June 24, 2024

T-20 World Cup: स्कॉटलैंड हारा, इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड (Scotland) को आखिरी ओवर में हराया, जिसका सीधा फायदा इंग्लैंड (England) को मिला और बेहतर रन रेट के आधार पर अंग्रेज सुपर-8 में पहुंच गए। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही क्वालीफाई कर चुका था।

यह भी पढ़ें-T20 World Cup 2024: बारिश की भेंट चढ़ा स्कॉटलैंड और इंग्लैंड का मुकाबला

अगर स्कॉटलैंड (Scotland) इस मैच में कंगारुओं को हराने में कामयाब हो जाती तो वो सुपर-8 (Super-8) में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा हो न सका। स्कॉटलैंड (Scotland) द्वारा दिए गए 181 रन के लक्ष्य का जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक समय गहरे संकट में था। 9वें ओवर में स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन हो चुका था। मगर यहां से ट्रेविस हेड (49 गेंदों में 68 रन) और मार्कस स्टोइनिस (29 गेंदों में 59 रन) ने टीम को मुश्किलों से उबारा।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले ही सुपर-8 (Super-8) राउंड में जगह पक्की कर ली थी, लेकिन अब वे अजेय रिकॉर्ड के साथ अगले दौर में प्रवेश कर रहे हैं। स्कॉटलैंड (Scotland) के पास सुपर-8 में पहुंचने का बढ़िया मौका था। डकवर्थ लुईस मैथड से नामीबिया पर इंग्लैंड (England) की जीत का मतलब था कि स्कॉटलैंड (Scotland) को आज हर हाल में जीतना जरूरी था। हार ने एनआरआर को खेल में ला दिया, जहां इंग्लैंड (England) को फायदा हुआ। ग्रुप बी में दोनों टीमें ने अपना सफर पांच-पांच अंकों के साथ खत्म किया, लेकिन इंग्लैंड रेस में आगे निकल गया क्योंकि उनका एनआरआर 3.61 था जबकि स्कॉटलैंड का एनआरआर 1.25 था।

इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) ने ब्रैंडन मैकमुलेन (34 गेंदों पर 60 रन), जॉर्ज मुन्से (35) और कप्तान रिची बेरिंगटन (42) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। मैकमुलेन ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में अर्धशतक जमाया, वह 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि मुन्से ने 35 रन बनाए और स्कॉटलैंड (Scotland) को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए।

Tag: #nextindiatimes #Scotland #England

RELATED ARTICLE