सिद्धार्थनगर। पूरे देश में चुनाव आयोग के कार्य को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर बिहार में SIR का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि जिले के डुमरियागंज विधानसभा के ग्राम सभा बयारा में BLO नियुक्ति को लेकर मामला सामने आया है। जिसमें सफाई कर्मी रोजगार सेवक को BLO बना दिया गया जिसमें दो रोजगार सेवक है एक सफाई कर्मी है। गांव के ही पूर्व प्रधान ने इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन, बोले-‘रोड नहीं तो वोट नहीं!’
शिकायतकर्ता का कहना है कि ये प्रधान के आदमी है। इसके बावजूद भी मेरी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। आपको बता दें मामला सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बयरा का है; जहां पर रोजगार सेवक व सफाईकर्मी को BLO बनाया गया है। वहीं इसको लेकर पूर्व प्रधान सगीर अहमद ने खुद इसकी शिकायत 1076 पर की।
पूर्व प्रधान सगीर अहमद का कहना है कि शिकायत के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। ये प्रधान के आदमी हैं चुनाव मे बड़ी धांधली करेंगें। ये सफाईकर्मी व रोजगार सेवक हैं इनको शिक्षा मित्र बताकर BLO बनाया गया है। मैंने 1076 पर शिकायत की थी लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं इसको लेकर जब डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत का चुनाव होना है। इससे चुनाव प्रभावित होगा और जगह पर मैं पता लग रही हूं और भी कहीं अगर इस तरीके का मामला है तो मैं इसको लेकर डीएम सिद्धार्थनगर से बात करूंगी जिससे इस तरह का मामला न हो। डीएम सिद्धार्थनगर डॉक्टर राजा गणपति आर ने बताया कि लिखित रूप में शिकायत मिलने पर एसडीएम स्तर से जाँच कार्रवाई जाएगी उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #SIR #Siddharthnagar #voters