नई दिल्ली। बीते 13 मई को सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित पिटाई का ममाला कोर्ट में है। दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) को अब तक इस केस में जमानत भी नहीं दी है। इस बीच आज स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट डाली है।
यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल केस: कोर्ट ने विभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
स्वाति (Swati Maliwal) ने अपनी इस पोस्ट के माध्यम से इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेतओं से मिलने की गुजारिश की है। मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि वह आज इस विषय पर मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिख मिलने का समय मांगा है। मालीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले एक महीने में उन्होंने खुद महसूस किया है कि न्याय के लिए संघर्ष करने वाली एक पीड़िता को किस तरह की पीड़ा और अकेलेपन का सामना करना पड़ता है। वह इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए INDIA गठबंधन के नेताओं से समय चाहेंगी।

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पिछले 18 सालों से मैंने जमीन पे काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है। बिना किसी से डरकर और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मकाम पर खड़ा किया है, पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण करा गया। आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन (India Alliance) के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।
INDIA गठबंधन को लिखे पत्र में मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन पर ओछी टिप्पणी कर रहे हैं। उनकी प्रतिष्ठा, चरित्र और विश्वसनीयता को कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया (social media) पर उनके खिलाफ एक बदनामी अभियान शुरू किया गया है। तब से उन्हें कई बार बलात्कार और जान से मारे जाने की धमकियां मिल रही हैं।
Tag: #nextindiatimes #SwatiMaliwal #IndiaAlliance