30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

स्वाति मालीवाल मामले में एक और वीडियो आया सामने, आरोपों पर लगा प्रश्नचिन्ह

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) केस में नया वीडियो (video) सामने आया है। ये वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, ये वही तारीख है जब स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के लिए उसके आवास पर गई थीं।

यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया बयान, लड़खड़ाते हुए पहुंची

वहीं सामने आए वीडियो में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को सीएम आवास से निकालते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो (video) में 13 मई की घटना और बाद के वीडियो (video) को दिखाते हुए दोनों की तुलना की गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि घटना वाले दिन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) कहीं से भी चोटिल नहीं दिख रही हैं और ना ही उनके कपड़े फटे हैं, जबकि बाद के वीडियो में स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) नौटंकी कर रही हैं।

13 मई की सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर CM आवास से स्वाति ने 112 नम्बर पर कॉल किया था। ये वीडियो (video) 9 बजकर 41 मिनट का है। इस वीडियो से ये साबित करने की कोशिश की जा रही है कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। अगर मारपीट हुए होती तो वो इतनी आसानी से नहीं चल पाती, महिला पुलिसकर्मी के हाथ को झटक नहीं पाती। जैसा कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने शिकायत में कहा है कि उनके साथ बहुत ज्यादा मारपीट हुई है। इस घटना के 4 दिन बाद भी वो लगड़ाकर चल रही है, जबकि उस दिन आराम से चल रही थी। कपड़े भी फटे नहीं हैं।

बता दें कि आप (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी और मीडिया से भी मामले को शेयर किया था। घटना सामने आने के बाद से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए बिभव कुमार फरार चल रहे हैं। पुलिस की कई टीमें बिभव कुमार की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने एफआईआर भी दर्ज करा दी है। इसके अलावा बिभव कुमार ने भी अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कराई है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #SwatiMaliwal #arvindkejariwal

RELATED ARTICLE

close button