महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने लगे हैं। इस बार बीजेपी (BJP) राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में अणुशक्ति नगर काफी चर्चा वाली सीट थी। दरअसल इस सीट पर NCP की तरफ से अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) मैदान में थे।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में 210 सीटों पर BJP निकली आगे, मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी
वहीं अजित पवार की एनसीपी से सना मलिक मैदान में थी। कुछ देर पहले ही चुनाव आयोग ने इस सीट का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें सना मलिक ने फहाद को भारी वोटों से हरा दिया। अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने एक्स पर पोस्ट करके ईवीएम मशीन पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने एक्स पर ये पोस्ट उस वक्त किया था जब उनके पति फहाद (Fahad Ahmed) 1500 वोटों से पीछे चल रहे थे और 19 में से 18 राउंड की गिनती पूरी हो गई थी।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी (NCP) को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?

बता दें कि सिर्फ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ही नहीं है जिन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उनके पति फहाद (Fahad Ahmed) ने भी ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक्स पर वीडियो शेयर किया था। अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने फहाद अहमद (Fahad Ahmed) को 3378 वोटों से हरा दिया। सना मलिक को 49341 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर रहे स्वरा भास्कर के पति फहाद को 45963 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मनसे के आचार्य नवीन विद्याधर रहे जिन्हें 28362 वोट मिले।
Tag: #nextindiatimes #SwaraBhaskar #Maharashtra #FahadAhmed