24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, एक और प्रत्याशी का किया ऐलान

डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के साथ ही साथ यूपी की सियासत में भी हलचल मची हुयी है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की इंडिया गठबंधन में बात नहीं बनी तो उन्होंने चुनाव के महासंग्राम में अकेले ही उतरने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने दो सीटों पर एक से स्वयं और दूसरी से अपने उम्मीदवार (candidate) के नाम का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आज विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली, सुनीता केजरीवाल भी साथ

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर अपनी पार्टी से अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। बीजेपी से बाहर आने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर लगातार एक वर्ष से चर्चा में बने है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखे गए पोस्ट में उन्होंने (Swami Prasad Maurya) कहा कि मैं लगातार इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत करने के प्रयास में लगा रहा। इसी क्रम में हमने देशवासियों से अपील किया कि संविधान बचाओ भाजपा हटाओ। लोकतंत्र बचाओ भाजपा हटाओ। आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के दोनों बड़े नेताओं से हमारी बातचीत भी हुई है। हमने पांच नाम की सूची भेजा था। मैं उसकी प्रतीक्षा करता रहा था। लेकिन आज तक उन नामो पर विचार नहीं हुआ।

उन्होंने (Swami Prasad Maurya) कहा कि जनता की मांग को देखते हुए वह स्वयं कुशीनगर लोकसभा सीट से तथा देवरिया सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे। शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जायेगा। ऐसे में अभी तक इंडिया गठबंधन में शामिल बड़ी पार्टियों की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। इसलिए दो सीट पर उम्मीदवार (candidates) उतार दिया है।

Tag: #nextindiatimes #candidates #election #SwamiPrasadMaurya

RELATED ARTICLE

close button