35.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

सपा का साथ छोड़ते ही अखिलेश यादव पर जमकर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी में फूट पड़ना जारी है। सपा (SP) के दिग्गज स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पार्टी में आए दिन नेताओं द्वारा सपा को छोड़ने का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच अब मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अब विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ा सपा का साथ, MLC पद से दिया इस्तीफा

इस्तीफा (resigning) देने के बाद अब मौर्य ने अपने घर पर एक बड़ी प्रेस कांफ्रेस बुलाई है और सपा (SP) पर जमकर बरसे। बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अब अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। स्वामी अपने समर्थकों के साथ 22 फरवरी को दिल्ली में नए राजनीतिक संगठन या पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने सोमवार को मीडिया से कहा कि हमने कार्यकर्ताओं पर आगे का निर्णय छोड़ दिया है।

आगे उन्होंने कहा कि अब कार्यकर्ता तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है। चर्चा यह भी है कि पीडीए (पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक) नेताओं को जोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) एक नए राजनीतिक संगठन के साथ सामने आ सकते हैं। इसमें सपा (SP) के उनके समर्थक भी शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Yadav) के बयान- ‘लाभ लेकर तो सभी चले जाते हैं’, पर टिप्पणी देते हुए कहा था ‘विपक्ष में रहकर शेखचिल्ली बघारना ठीक नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा।’ स्वामी (Swami Prasad Maurya) सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव से भी खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि उनकी भाषा में न सम्मान है न बातचीत का सलीका और न तरीका आता है।

Tag: #nextindiatimes #SwamiPrasadMaurya #SP #akhileshyadav

RELATED ARTICLE

close button