एटा। स्वामी आधार चैतन्य (Aadhar Chaitanya) को एटा न्यायालय (Etah court) ने तलब किया है। जिस मामले (case) में उन्हें तलब किया गया है वह कुछ दिन पहले का ही है जब उन्होंने अपने शिष्य योगेंद्र उर्फ योगी शास्त्री को मंच पर अपशब्द कहते हुए अपमानित किया था। इसके बाद पीड़ित ने एटा न्यायालय (Etah court) में गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ें-न्याय की आस में SSP आवास के बाहर बैठी पुलिसकर्मी की पत्नी, मासूम ने लगाई गुहार
इस मामले पर पीड़ित के अधिवक्ता जागेश्वर सिंह यादव ने बताया कि न्यायालय (Etah court) ने 05 मई 2025 को आरोपित कथा सम्राट स्वामी आधार चैतन्य (Aadhar Chaitanya) को कोर्ट में बुलाया है। यदि वो नहीं आते है तो कोर्ट उन्हें वारंट भेजकर बुलाएगा। बता दें कि पीड़ित ने आरोपित स्वामी आधार चैतन्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कथा सम्राट स्वामी आधार चैतन्य (Aadhar Chaitanya) ने पब्लिक के सामने मंच से अपशब्द गाने के तौर पर गाकर उनकी बेइज्जती की है। उन्होंने कहा है कि यदि न्याय नहीं मिलेगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। पीड़ित शिष्य योगेंद्र योगी का आरोप कि आधार चैतन्य ने मोंटी मोंटी रकम लेकर कथाएं बुकिंग कर लोगों को ठगा है। उन्होंने बताया कि हरदोई सहित कई जनपदों में अपने नाम से आधार चैतन्य ने 3-3 लाख रुपए की कथाये बुक करते हैं और स्वयं की जगह साधारण वक्ता भेज देते है।

बता दें आधार चैतन्य (Aadhar Chaitanya) के बेटे की पत्नी भी उन पर रेप का आरोप लगा चुकी है। इस मामले में आरोपी स्वामी की गिरफ्तारी भी हुई थी। जानकारी के अनुसार लोक गायक और भागवताचार्य आधार चैतन्य यादव राठौर कैसेट कंपनी के साथ मिलकर लोकगीतों और विभिन्न स्थानीय परंपराओं की सीडी आदि निकालने का कार्य करता था।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etahcourt #AadharChaitanya