24.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के थाना पुरवा के अंतर्गत एक विवाहिता (married woman) की मौत हो गई। पीड़िता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने अब इस मामले में सीएम योगी (CM Yogi) से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-सपा प्रत्याशी के घर पुलिस के छापे पर भड़के अखिलेश यादव

आपको बता दें उन्नाव (Unnao) थाना पुरवा के अंतर्गत चंद्रप्रकाश ने अपनी बेटी का विवाह 6 वर्ष पहले मुकेश के साथ कर दी थी। पिता ने आरोप लगाया कि मुकेश एवं उनके घर वाले आए दिन दहेज (dowry) के लिए पीड़ित किया करते थे। जिसकी शिकायत प्रतिमा अपने पिता चंद्र प्रकाश से करती थी। चंद्र प्रकाश अपनी बेटी को यही समझाते थे कि आज नहीं तो कल वह सुधर जाएंगे लेकिन यह सिलसिला कहीं पर रुकने को नहीं था। आए दिन मुकेश मारपीट भी किया करता था।

बताते चलें कि दिनांक 14/ 5 /24 को चंद्र प्रकाश को सूचना मिलती है कि आपकी बेटी को करंट लग गया है। जब उनके पिता उनके घर पर गए तो पता चला कि उनकी बेटी (daughter) इस दुनिया पर नहीं है। उन्होंने आनन-फानन में 112 नंबर डायल कर पुलिस (police) को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो प्रतिमा की मौत हो चुकी थी। उन्हीं के घर वालों ने बताया की प्रतिमा फांसी लगाकर खुदकुशी (sucide) कर ली है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पिता एवं उनके घर वालों ने जान से मारने का आरोप लगाया है।

इस मामले की तहरीर थाने में दी गयी है। 14 दिन बीत जाने के बाद पुलिस (police) ने अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है ना ही उन्हें जेल भेजा है। पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से लगाई न्याय की गुहार लगायी है और राजधानी लखनऊ जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिलने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #CMYogi #police

RELATED ARTICLE

close button