23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पिता के जनाजे में अब्बास के शामिल होने पर सस्पेंस, हाईकोर्ट ने खारिज की अर्जी

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल में बंद अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की जमानत की अर्जी को सुनने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। दरअसल जिस बेंच के सामने अर्जी दी गई, वो बेंच नहीं बैठा। इसके बाद दूसरे बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि दूसरे बेंच ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की मौत पर योगी सरकार पर भड़के अखिलेश, कही ये बात…

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल में बंद बड़े बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को बड़ा झटका लगा है। अंसारी परिवार ने अब्बास (Abbas Ansari) के पैरोल जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी मेंशन की थी। मुख्तार (Mukhtar Ansari) के परिवार की अर्जी एमपी एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी; लेकिन यह बेंच आज बैठी ही नहीं और फिर इस मुकदमे को जस्टिस समित गोपाल की बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया।

वहीं जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इंकार कर दिया। इस वजह से मुख्तार के परिवार की अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी है। अंसारी (Abbas Ansari) परिवार अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है। थोड़ी देर में अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। हालांकि वकील इस बात की कोशिश में भी जुटे हुए हैं कि मामला चीफ जस्टिस के यहां मेंशन हो जाए और चीफ जस्टिस किसी बेंच को सुनवाई के लिए नॉमिनेट कर दें।

बता दें कि विधायक बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) इन दिनों यूपी की कासगंज जेल में बंद है। हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद अब्बास अंसारी का पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल हो पाना अब बेहद मुश्किल होगा। अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) अब शायद ही पिता के जनाजे में शामिल हो सके। सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत मिल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।

Tag: #nextindiatimes #AbbasAnsari #mukhtaransari #HC

RELATED ARTICLE

close button