लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने BJP सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि जब एक बार सर्वे (survey) हो गया था तो दोबारा मस्जिद का सर्वे बिना तैयारी के क्यों कराया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में धांधली की चर्चा को रोकने के लिए BJP सरकार ने जानबूझकर सर्वे की टीम को मस्जिद में भेजा है।
यह भी पढ़ें-संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हंगामा, पुलिस पर फायरिंग व पथराव
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि BJP ने धाँधली से तंत्र के बल पर चुनाव जीता है। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया से बात करते हुए रविवार को अखिलेश यादव ने कहा कि संभल (Sambhal) के मस्जिद में सर्वे (survey) हो चुका था लेकिन चुनाव की चर्चा न हो पाए इसलिए जानबूझकर वहां सर्वे की टीम भेजी गई है, जिससे माहौल खराब हो जाए और कोई चुनाव पर चर्चा न कर सके।
उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिल रही है, वो ये है कि कई लोगों को चोट पहुंची है। कई लोग घायल हुए हैं और एक नौजवान नईम की जान चली गई है। आखिरकार जब सर्वे हो गया था तो सरकार दोबारा क्यों सर्वे कराएगी? और वो भी सुबह बिना तैयारी के। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि BJP को पांच पर्सेंट लोग भी वोट नहीं दे रहे हैं।

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘कानूनी और कोर्ट के जो प्रसीजर हैं उसमें नहीं जाना चाहता हूं कि दूसरे पक्ष की सुनवाई ही नहीं है। कोई सुनने वाला नहीं है दूसरे पक्ष को। सरकार ने ये जानबूझकर इसलिए किया है कि आज किस बात पर चर्चा हो। ये जानबूझकर सरकार ने कराया है। ये जो संभल (Sambhal) में हुआ है बीजेपी सरकार और प्रशासन ने मिलकर कराया है, जिससे चुनाव की बेइमानी पर चर्चा न हो सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं लेकिन ये नया तंत्र जो बनाया है भाजपा ने, उसमें लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे। तंत्र को आगे कर दे रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #BJP #Sambhal #AkhileshYadav