28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

संभल जामा मस्‍जि‍द की सर्वे र‍िपोर्ट आज नहीं हो सकी पेश, कोर्ट ने दी अगली तारीख

संभल। कोर्ट (court) में सुनवाई के बाद सर्वे रिपोर्ट (survey report) जमा करने के लिए 8 जनवरी की डेट मिली है। मुस्लिम पक्ष की ओर से शकील एडवोकेट ने वकालत नामा दाखिल किया है। शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid) मामले में हुए सर्वेक्षण के लिए कोर्ट ने ASI की टीम नियुक्त की थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) आज अपने सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें-‘सर्वे के दौरान BJP कार्यकर्ता…’, संभल हिंसा पर अखिलेश ने फिर उठाए सवाल

इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की जिरह का रास्ता साफ होगा। शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid) कमेटी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील शकील अहमद वसीम ने कहा कि हम मस्जिद की ओर से अदालत (court) में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई थी।

सर्वेक्षण टीम ने रिपोर्ट सौंपने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वेक्षण (मस्जिद का) नहीं होगा। एएसआई (ASI) टीम आज चंदौसी अदालत में शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid) सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट (survey report) सौंपेगी। चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नज़र क़ुरैशी ने कहा कि बाहरी और जो वकील पंजीकृत नहीं हैं वो अंदर नहीं आएंगे। जिनके पास कार्ड है उन्हें ही अंदर जाने की अनुमति होगी।

उधर जामा मस्जिद (Jama Masjid) बनाम हरिहर मंदिर को लेकर चल रहे प्रकरण के बाद संभल में तनावपूर्ण शांति का माहौल तो है, लेकिन जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, यहां पर पहले से ही 15 कंपनी पीएसीएल की तैनात है और कई अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सैकड़ों की संख्या में पुलिस के अधिकारी तैनात है।

Tag: #nextindiatimes #JamaMasjid #Sambhal #ASI

RELATED ARTICLE

close button