नई दिल्ली। देश में हैकर्स (Hackers) के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। बार एंड बेंच के अनुसार आज हैकर्स (Hackers) ने सुप्रीम कोर्ट के Youtube चैनल को ही हैक कर लिया। कुछ देर के लिए चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी XRP का ऐड वीडियो चलने लगा था। हैकर्स ने Youtube चैनल पर एक ब्लैक वीडियो चलाया जिसका टाइटल ‘ब्रैड गारलिंग हाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन’ था।
यह भी पढ़ें-भारत में iPhone 16 की बिक्री शुरू, स्टोर पर लंबी कतारें; मची मारामारी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस Youtube चैनल पर संविधान पीठों में सुनवाई होने वाले मामलों और सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जाता है। हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में सुओ मोटो याचिका पर सुनवाई का लाइव प्रसारण यू ट्यूब पर किया गया था। हैकर्स (Hackers) ने पहले की सुनवाई के वीडियो प्राइवेट कर दिए थे और क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड चला दिया था।

हालांकि अब Youtube पर वीडियो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का चैनल खोलने पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। अगर आप अभी यूट्यब पर जाकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लिखेंगे तो चैनल तो दिखा रहा है लेकिन उस पर क्लिक करने पर यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है। कुछ और खोजने का प्रयास करें लिखकर आ रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से ये स्कैम चल रहा है। स्कैमर्स (Scammers) लोगों को थोड़े से शुरुआती निवेश पर XRP में भारी रिटर्न का लालच देते हैं। कई लोग रिपल का Youtube चैनल समझकर इनके झांसे में आ जाते हैं और अपना पैसा गंवा बैठते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बार एंड बेंच को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन वर्तमान में यूट्यूब चैनल के हैकिंग की जांच कर रहा है।
Tag: #nextindiatimes #Youtube #SupremeCourt