डेस्क। गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) के साथ नोएडा कोर्ट (Noida court) में हुई झड़प का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) नाराज है और खुद एक्शन लेने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) और मुस्कान गुप्ता के साथ हुई बदसलूकी मामले पर नोटिस जारी कर ज़िला जज न्यायालय से जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें-BJP नेता गौरव भाटिया की कोर्ट में हुई पिटाई, इस बात पर भड़क गए थे वकील
दरअसल कल सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय (Noida court) में एक मुकदमे की सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) पहुंचे थे और यहां स्थानीय वकील हड़ताल (strike) कर रहे हैं। इसी बीच गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) अपने केस की सुनवाई के लिए जिद करने लगे। देखते ही देखते यह बातचीत कहासुनी में बदल गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ नोकझोंक पर उतारू हो गए।
वकील (lawyer) विकास सिंह ने सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) की बेंच को बताया कि वकीलों (lawyer) ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और भाटिया (Gaurav Bhatia) का ‘कॉलर बैंड’ छीन लिया। एक महिला वकील (lawyer) भी पीठ के समक्ष पेश हुईं और दावा किया कि एक मामले में पेश होने के दौरान एक अलग अदालत (Noida court) में उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में सीनियर वकील गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) के साथ की गई कथित हाथापाई का गुरुवार को संज्ञान लिया और जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी किया। पीठ ने कहा, ‘ऐसा कोई कारण नहीं है कि यह न्यायालय (court) रिकॉर्ड पर रखी गई बात को स्वीकार न करे। आमतौर पर, हम याचिका पर जोर देते हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के दो सदस्यों पर हमला गंभीर है। हम रजिस्ट्रार (Registrar) को स्वत: संज्ञान रिट याचिका दर्ज करने का निर्देश देते हैं।’
Tag: #nextindiatimes #GauravBhatia #SupremeCourt #notice