26.3 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

सुपरस्टार थलापति विजय की राजनीति में एंट्री, पार्टी का झंडा और निशान लांच

तमिलनाडु। तमिल अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा अनावरण किया। टीवीके (TVK) सितंबर के अंत में विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में एक रैली की योजना बनाई गई है। इस रैली से टीवीके (TVK) के औपचारिक शुभारंभ का प्रतीक होगी।

यह भी पढ़ें-बदलापुर कांड पर बढ़ा बवाल, विरोध में उतरा एमवीए; ‘महाराष्ट्र बंद’ का ऐलान

इस दौरान विजय (Thalapathy Vijay) ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप सभी हमारे पहले राज्य सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और बहुत जल्द मैं इसकी घोषणा करूंगा। उससे पहले मैंने आज हमारी पार्टी के झंडा अनावरण किया है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।’

विजय (Thalapathy Vijay) ने इस साल फरवरी में तमिझागा वेत्री कझगम (TVK) के गठन की घोषणा की थी। अभिनेता की योजना अपनी आखिरी फिल्म परियोजना ‘थलपति 69’ को पूरा करने के बाद पूरी तरह से राजनीति में आने की है, जिसे फरवरी 2025 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने अगले दो वर्षों में टीवीके (TVK) के जमीनी स्तर के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने का संकल्प लिया है और 2024 के लोकसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करने की बात स्पष्ट की है।

फिलहाल इस अनावरण के साथ यह साफ हो गया है कि थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अब केवल सिनेमा तक सीमित नहीं रहेंगे। वे तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनके इस नए कदम से तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति में नई संभावनाओं का उदय हुआ है और आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीवीके (TVK) और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) का राजनीतिक सफर कैसा रहेगा।

Tag: #nextindiatimes #ThalapathyVijay #TVK

RELATED ARTICLE

close button