25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल, बोलीं- ‘ये इमरजेंसी है’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) भी केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर हो गई है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने सीएम की गिरफ्तारी को तानाशाही वाला कदम बताया है।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल बोले-‘इस्तीफा नहीं दूंगा’; खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 20 जून को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिली। ईडी (ED) ने तुरंत हाईकोर्ट जाकर रोक लगवा दी। अगले ही दिन सीबीआई (CBI) ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy 2021-22) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं। अब उन्हें बुधवार को सीबीआई (CBI) ने भी गिरफ्तार किया है। वह अभी तक जमानत पर बाहर आने का हर संभव प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।

सीबीआई (CBI) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कोर्ट में पेश किया और रिमांड मांगी है। कोर्ट ने दोनों की दलीले सुनने के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया है। जिस पर आदेश साढ़े चार बजे आ सकता है। निमयित जमानत पर बाहर आने की उम्मीद लगा रहे केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विरुद्ध सीबीआई (CBI) द्वारा मामले में जांच तेज करने और रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की प्रक्रिया से उन्हें झटका लगा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #CBI #ArvindKejriwal #SunitaKejriwal

RELATED ARTICLE

close button