नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ आज रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की महारैली है। दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने रामलीला मैदान में आयोजित रैली को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें-AAP ने लॉन्च किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, वॉट्सऐप नंबर जारी
उन्होंने मंच पर इस दौरान सीएम (Arvind Kejriwal) का संदेश पढ़ा और उन्हें शेर बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी जेल ज्यादा दिनों तक नहीं रख सकती। इंडिया अलायंस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि आपके अपने केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। इस संदेश को पढ़ने से पहले, मैं आपसे कुछ पूछना चाहूंगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है, वे उसे लंबे समय तक जेल में नहीं रख पाएंगे।
ये हैं 6 गारंटी:
देशभर में 24 घंटे बिजली
गरीबों को फ्री बिजली मिलेगी
हर मोहल्ले में सरकारी स्कूल
हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक
किसानों को एमएपी की गारंटी
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा।
इसके अलावा केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सन्देश के माध्यम से कहा- सभी छह गारंटी पांच साल में पूरी करेंगे। पैसा कहां से आएगा पूरी प्लानिंग की है। मैं जेल में ठीक हूं। आपकी दुआएं मुझे लगातार मिल रही है। ऊपर वाला मेरे साथ है। अपना आशीर्वाद बनाए रखें। भारत में तानाशाही नहीं चलेगी। हम लड़ेंगे और जितेंगे।
आपको बता दें कि आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की महारैली में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, वृंदा करात, उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई विपक्षी मंच पर मौजूद हैं।
Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #sunitakejariwal