41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

शमा मोहम्मद पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, रोहित शर्मा को कहा था ‘मोटा’

नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohammad) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। शमा मोहम्मद ने रोहित को मोटा खिलाड़ी कहा। उनके इस बयान के बाद वह मुश्किल में फंस गई है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शमा मोहम्मद को खूब लताड़ लगाई।

यह भी पढ़ें-IND vs NZ: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को चटाई धूल

दरअसल भारतीय टीम (India’s National Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना ​​​​था कि क्रिकेट मानसिक ताकत से कई गुना आगे है और खिलाड़ी की बॉडी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अगर फिटनेस चयन का पहला क्राइटेरिया है, तो मॉडलों को टीम में चुना जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohammad) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर पार्टी ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई और आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा (Shama Mohammad) की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टिप्पणी को अनुचित बताया है। शमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार देर रात पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था। उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया है।

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohammad) ने रोहित (Rohit Sharma) को ‘मोटा खिलाड़ी’ कहा । शमा मोहम्मद ने कहा कि एक खिलाड़ी को तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने रोहित की कप्तानी को ‘बेअसर’ बताया है। ऐसा कहने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट भी किया, लेकिन तब तक उनका ये पोस्ट हर जगह वायरल हो चुका था।

Tag: #nextindiatimes #ShamaMohammad #RohitSharma

RELATED ARTICLE

close button