37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

अचानक मौसम ने ली करवट, बारिश से गिरा पारा; फिर बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली। बसंत के आगमन के साथ ही देश भर में मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से कई शहरों में बारिश (rain) की आशंका जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह (4 फरवरी) हल्की बारिश भी हुई। IMD ने अनुमान जाहिर किया है कि 4 और 5 फरवरी को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज हवा के साथ आंधी-तूफान भी चल सकती है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, ओले पड़ने से बढ़ी ठंड

आईएमडी (IMD) ने अनुमान जाहिर किया है कि 4 और 5 फरवरी को उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज हवा के साथ आंधी-तूफान भी चल सकती है। बारिश (rain) की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। बात करें राष्ट्रीय राजधानी की तो 4 और 5 फरवरी को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी 4 और 5 फरवरी को बारिश (rain) हो सकती है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश (rain) और बर्फबारी का अनुमान है। घाटी के अधिकांश इलाकों में ताजा बर्फबारी (snowfall) व बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग (weather department) ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे और इस बीच अधिकांश इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केरल में बारिश की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #rain #IMD

RELATED ARTICLE

close button