डेस्क। आईएनएस अरिघात (INS Arighat) से परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) का परीक्षण किया गया है। इस तरह की जानकारी सामने आ रही हैं। सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के तट पर हुए इस परीक्षण में K-4 मिसाइल शामिल थी, जो एक ठोस ईंधन वाली SLBM है।
यह भी पढ़ें-रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन में मचाई तबाही, 11 की मौत व 84 घायल
जानकारी के अनुसार भारत ने हाल ही में कमीशन की गई परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी आईएनएस अरिघात (INS Arighat) से परमाणु-सक्षम पनडुब्बी (submarine) लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का परीक्षण किया है, जिसे 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है। परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात (INS Arighat) का संचालन स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा किया जाता है।
के-4 बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है। इससे नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा। आईएनएस अरिघात (INS Arighat) को एक बार में 12 के-15, चार के-4 और 30 टॉरपीडो से लैस किया जा सकता है। किसी पनडुब्बी से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का यह पहला सफल परीक्षण है। भारतीय नौसेना पहले भी के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के परिणामों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि मिसाइल ने अपने परीक्षण मापदंडों और उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया या नहीं। K-4 मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों को हथियारबंद करने के लिए विकसित किया है। अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों के पास पहले से ही 5,000 किलोमीटर से ज़्यादा रेंज वाली SLBM हैं।
Tag: #nextindiatimes #INSArighat #ballisticmissile