34.7 C
Lucknow
Saturday, March 15, 2025

सुभासपा ने बदला चुनाव चिन्ह, अब ‘छड़ी’ नहीं ये होगा नया सिंबल…

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने अपना चुनाव चिन्ह (symbol) बदल दिया है। अब सुभासपा का चुनाव चिन्ह (symbol) चाभी रखा गया है। पहले सुभासपा (SBSP) का चुनाव चिन्ह छड़ी था। पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के बाद से ही अपना चुनाव चिन्ह (symbol) बदलना चाहते थे।

यह भी पढ़ें-यूपी में सियासी हलचल तेज, CM योगी की बैठक में नहीं पहुंचे राजभर

इस फैसले का ऐलान सोमवार को लखनऊ में बुलाई गई बैठक में किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया। बैठक में पार्टी के राज्य संगठन को चार अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया गया, जिसमें पूर्वाचल, पश्चिमांचल, बुंदेलखंड और मध्यांचल हैं। बता दें ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) योगी सरकार में मंत्री हैं और एनडीए (NDA) के सहयोगी दल हैं।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को टिकट मिला था लेकिन वो चुनाव हार गए। ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरविंद राजभर घोसी में NDA के उम्मीदवार थे। उन्हें सपा के राजीव राय का हाथों हार का सामना करना पड़ा था। राजभर की हार 1.62 लाख वोटों से हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि चुनाव में मूलनिवासी समाज पार्टी की लीलावती राजभर को 47 हजार 527 वोट मिले थे।

बाद में एसबीएसपी (SBSP) ने आरोप लगाया कि चुनाव चिन्ह के कन्फ्यूजन के कारण हमारे वोट विभाजित हो गए। लीलावती की पार्टी का चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक है जो हमारी पार्टी के चिन्ह (symbol) स्टिक (छड़ी) से मिलता जुलता है। इसके बाद एसबीएसपी ने चिन्ह को चाबी में बदलने का निर्णय लिया। ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के मुताबिक छड़ी चुनाव चिन्ह (symbol) की वजह से हर चुनाव में उनके दल को नुकसान हो रहा था। इसे देखते हुए अब तय किया गया है कि चाबी चुनाव निशान पार्टी का प्रतीक बनेगा।

Tag: #nextindiatimes #symbol #SBSP #OmPrakashRajbhar

RELATED ARTICLE

close button