मणिपुर। मणिपुर (Manipur) में फिर से हिंसा बढ़ गई है और राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। मणिपुर (Manipur) सरकार ने बढ़ते तनाव और छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूरे राज्य में इंटरनेट (internet) सेवाएं पांच दिनों के लिए बंद कर दी हैं। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इंटरनेट (internet) बंद 15 सितंबर तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-मणिपुर में बम ब्लास्ट, पूर्व विधायक की पत्नी की मौत; जांच में जुटी पुलिस
मणिपुर (Manipur) के ख्वाइरामबंद महिला बाजार में सोमवार से डेरा डाले सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को बीटी रोड के किनारे राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस (Congress) भवन के पास सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। अधिकारियों ने बताया कि DGP और मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे छात्रों और महिला प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान आंसू गैस के गोले दागे गए।
मणिपुर विश्वविद्यालय (Manipur University) के छात्रों ने भी विरोध रैली निकाली और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुतला फूंका। मणिपुर (Manipur) सरकार ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में कर्फ्यू (curfew) लगा दिया है और थौबल में बीएनएसएस की धारा 163 (2) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

हालांकि आदेशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य (health), सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, नगर निगम के अधिकारियों, बिजली (MSPCL/MSPDCL), पेट्रोल पंप, अदालतों के कामकाज, उड़ान यात्रियों के आने-जाने और मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक है। उधर पुलिस छात्रों को अपने घरों में लौटने के लिए प्रेरित कर रही है। छात्रों ने खुद को बाजार की पहली मंजिल पर बंद कर लिया, जो कर्फ्यू (curfew) फिर से लागू होने के कारण मंगलवार को भी बंद था।
Tag: #nextindiatimes #curfew #Manipur #internet