15 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

प्रयागराज में पांचवें द‍िन भी छात्रों का आंदोलन जारी, अब लगाया ये आरोप

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा (RO/ARO exam) एक दिन एक शि‍फ्ट में करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) के बाहर आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। सुबह से ही आंदोलन (protest) स्थल पर प्रतियोगी छात्रों (students) के आने का क्रम जारी है।

यह भी पढ़ें-PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने का विरोध, धरने पर बैठे छात्र

छात्रों (students) ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा रद्द करने और समिति बनाने से काम नहीं चलेगा, आयोग को एक दिवस एक पाली में परीक्षा का निर्णय लेना होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा (RO/ARO exam) दो दिवसों में करने का निर्णय लिया था, इसके विरोध में सोमवार से छात्र लगातार आयोग के बाहर आंदोलन कर रहे हैं।

बता दें गुरुवार को आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने पीसीएस की परीक्षा पूर्व की भांति एक दिवस एक पाली में करने का निर्णय ले लिया और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा (RO/ARO exam) को स्थगित करते हुए समिति का गठन कर दिया था। समिति परीक्षा की गाइडलाइन (guidelines) और परीक्षार्थियों (students) की संख्या के अनुसार केंद्र निर्धारण के नियम तैयार करेगी और इस आधार पर आयोग किसी नतीजे तक पहुंचेगा।

आयोग के इस निर्णय के बाद प्रतियोगी छात्रों (students) ने “याचना नहीं अब रण होगा, युद्ध और भीषण होगा” जैसे पोस्टर लहराते हुए आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को आंदोलन पर बैठे प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि स्थगन से वे संतुष्ट नहीं है। आयोग को एक दिवस एक पाली में परीक्षा (RO/ARO exam) का निर्णय लेना होगा, इसके बाद ही वह आंदोलन स्थल से हटेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ROAROexam #students

RELATED ARTICLE

close button