लखनऊ। दीपावली (Diwali) के त्योहार में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसी बीच राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इंदिरानगर स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं (students) ने घर-घर जाकर आम-जनमानस को वातावरण के प्रति जागरुक करते हुए प्री-दीपावली सेलिब्रेट (pre-Diwali celebration) किया।
यह भी पढ़ें-धनतेरस से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए कितनी रह गई कीमत
बता दें कि छात्र-छात्राओं ने इंदिरानगर स्थित मानस सिटी व आसपास के क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को सीड क्रैकर (seed crackers) बांटे और निवेदन किया कि इस दिवाली (Diwali) पटाखे न जलाकर वृक्षारोपण करें और वातावरण में फैले प्रदूषण (pollution) को कम करने में सहयोग करें। इस जागरूकता कार्यक्रम में सिटी इंटरनेशनल स्कूल से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं (students) ने सहभागिता की। इस दौरान सिटी इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोबर्ट गांधी व एकेडमिक हेड जारा हुसैन मौजूद रहीं।
इस दौरान स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोबर्ट गांधी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दिवाली (Diwali) हम सबको प्रण लेना चाहिए कि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं और साथ ही हमने घर-घर बीज यानी की सीड क्रैकर (seed crackers) इसलिए बांटे हैं ताकि लोग पटाखों (firecrackers) की जगह अपने घरों के आसपास बीज से माध्यम से पौधा उगाएं और वातावरण को प्रदूषित होने से रोकें।
वहीं स्कूल (school) की एकेडमिक हेड जारा हुसैन ने कहा कि यह हमारे द्वारा अनोखा प्रयास है जिससे की हम छात्र-छात्राओं (students) के माध्यम से आम-जनता को जागरुक कर रहे हैं। हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उन तमाम जिम्मेदारियों से अवगत कराएं जिससे कि ये तमाम छात्र-छात्राएं भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की उन्नति और उत्थान में योगदान दे सकें।
Tag: #nextindiatimes #Diwali #Lucknow