30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

लखनऊ में विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन, गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता

लखनऊ। कांग्रेस (Congress) ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विधान भवन के घेराव की घोषणा की थी। विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया गया था। कांग्रेसियों ने लखनऊ (Lucknow) में प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने भी गिरफ्तारी शुरू कर दी। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा घेराव से पहले कई दिग्गज कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, बॉर्डर सील

कांग्रेस (Congress) की विधान भवन के घेराव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन (administration) व पुलिस सतर्क हो गई थी। विधानसभा के गेट नंबर 9 के पास कांग्रेस का झंडा लेकर पहुंचा कार्यकर्ता कोनार्क दीक्षित भी गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के बाहर व आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, बैरीकेडिंग भी लगाई गई हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का आरोप है कि सरकार पुलिस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर रोकने का प्रयास कर रही है। पार्टी मुख्यालय (Congress) के बाहर पुलिस ने नुकीली बैरीकेडिंग कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश के तहत लगाई गई है। कार्यकर्ताओं (workers) की जान लेने के लिए ऐसी बैरीकेडिंग लगाई गई है।

अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि प्रदेश में पहली बार इस तरह के नुकीले भाले वाली बैरीकेडिंग लगाकर किसी आंदोलन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर दबाव बनाया जा रहा है। (Ajay Rai) राय ने कहा कि कांग्रेस (Congress) विधान भवन के घेराव से पीछे नहीं हटेगी। तय कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ता बिजली के निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधान भवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे। कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी।

Tag: #nextindiatimes #Congress #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button