नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए हैं। अभी लोग बिस्तर से उठे ही थे इसी दौरान सब कुछ हिलने लगा। लोगों ने बताया कि काफी तेज झटके थे। बहुत तेज वाइब्रेशन (vibrations) के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो।
यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
भूकंप की वजह से दहशत का माहौल बन गया। भूकंप (earthquake) के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी और इसका केंद्र दिल्ली ही था। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर आने लगे। बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे।
भूकंप (earthquake) से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह धरती कांप उठी। बहुत जोरदार भूकंप की वजह से काफी देर तक सब हिलने लगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने सुबह-सुबह ठीक उस समय एक तेज आवाज सुनी जब भूकंप के झटके पहली दफा महसूस किए गए। अब इस आवाज के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा तो कोई भू-वैज्ञानिक ही कर पाएंगे लेकिन ये आवाज बिल्कुल अलग सी आवाज थी। जिसे भूकंप के साथ-साथ पहले कभी नहीं सुना गया था।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप (earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया। कई साल के बाद भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा। इसकी वजह से यहां लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुए।
Tag: #nextindiatimes #earthquake #DelhiNCR