17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जापान में 6.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी को लेकर आया ये अलर्ट

Print Friendly, PDF & Email

जापान। जापान (Japan) में पिछले दिनों आये जोरदार भूकंप (earthquake) से हुए भारी नुकसान के बाद आज एक बार फिर काफी तीव्रता के झटके लगे हैं। इस बार भूकंप से बोनिन द्वीप समूह (Bonin Islands) थरथरा गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप (earthquake) की 6.5 तीव्रता मापी गई है। हालांकि इस शक्तिशाली भूकंप से अभी तक किसी अनहोनी की सूचना नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-बेकाबू हो रही नैनीताल के जंगलों में लगी आग, सेना ने संभाला मोर्चा

आपको बता दें जापान (Japan) के बोनीन द्वीप समूह (Bonin Islands) में 27 अप्रैल 2024 को दोपहर 2:05:35 बजे (भारतीय समयानुसार) 6.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया। भूकंप (earthquake) का केंद्र (epicenter) 506 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इस भूकंप की जानकारी संयुक्त राज्य जियोलॉजिकल सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें 6.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake) काफी शक्तिशाली होता है और इससे भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि गनीमत ये रही कि इस भूकंप (earthquake) का केंद्र (epicenter) समुद्र तल से काफी नीचे था, जिससे जमीनी स्तर पर इसका प्रभाव कम रहा। भूकंप (earthquake) के झटके बोनीन द्वीप समूह (Bonin Islands) के आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए, लेकिन किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

फिलहाल राहत वाली बात ये है कि इस भूकंप (earthquake) के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समुद्र तल से भूकंप (earthquake) के केंद्र की गहराई अधिक होने के कारण सुनामी का खतरा कम होता है। जापान भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप (earthquake) आते रहते हैं। जापान (Japan) सरकार और लोग भूकंप जैसी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #tsunami #japan

RELATED ARTICLE

close button