मध्य प्रदेश। एमपी (Madhya Pradesh) के खंडवा में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट बजे के आसपास भूगर्भीय हलचल (Earthquake) महसूस हुई। कहीं दूर से जैसे बम विस्फोट की आवाज आई, इसके बाद रहवासी (residential) इलाकों में भूकंप (Earthquake) के झटकों की कंपन महसूस हुई। इस घटना के अचानक घटने से लोगों के बीच डर का माहौल है।
यह भी पढ़ें-जापान में 6.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी को लेकर आया ये अलर्ट
आज सुबह करीब 9:05 बजे धरती में हलचल हुई। लोगों को कहीं दूर से बम विस्फोट जैसी आवाज आई। साथ ही धरती हिली और भूकंप (Earthquake) के झटके लगे। ये (Earthquake) झटके हाउसिंग बोर्ड एलआईजी कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक आदि जगहों पर महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने इस बात की पुष्टि भी की है। जलेबी चौक गुलमोहर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जब वह चाय पी रहा था, तो कंपन से प्याला हाथ से छूट गया। इसी तरह कीर्ति नगर (Kirti Nagar) की एक महिला भी कंपन महसूस होने के बाद घर से बाहर निकल गई।
अचानक धरती हिलने के कारण शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों के लोगों में हड़कंप का माहौल है। जानकारों ने अप्रत्याशित रूप से आई इस आपदा के समय लोगों को संयम से काम लेने की अपील की है। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 3.6 मांपी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है। इसका केंद्र जमीन से तकरीबन 10 किमी अंदर बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि खंडवा से पहले 11 जून को बैतूल में भी भूकंप (Earthquake) आया था। दोपहर को यहां ताप्ती नदी के किनारे कंपन हुआ था। यह कंपन (Earthquake) इतना तेज था कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें तक आ गईं थीं। धरती हिलते ही लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए थे। लोग एक साथ बाहर आकर मैदान में इकट्ठे हो गए थे। उस वक्त लोगों का कहना था कि यहां कई बार धरती हिली है। इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है। यहां हर वक्त यह खतरा बना रहता है कि कहीं कुछ हो न जाए।
Tag: #nextindiatimes #Earthquake #madhyapradesh