27 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में था केंद्र

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार दोपहर एक बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप (earthquake) का केंद्र (epicenter) पाकिस्तान (Pakistan) में था। जिसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। बता दें कि दिल्ली-नोएडा के लोगों को भूकंप (earthquake) के हल्के झटके महसूस हुए। कुछ लोग जो ऑफिस में बैठे थे उन्हें काम करते हुए कुर्सी के हिलने का एहसास हुआ।

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी की आधी रात डोली धरती, बिहार-झारखंड में भूकंप के तेज झटके

पाकिस्तान (Pakistan) में आए भूकंप (earthquake) के झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए। बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी लोगों को धरती के हिलने का आभास हुआ। बता दें कि बीते दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सिस्मिक जोन 4 में आता है। ये जोन भूकंप की जद में होता है।

दरअसल दिल्ली पाकिस्तान (Pakistan) और हिमालय क्षेत्र के पास है। ऐसे में इसे दोतरफा झटके लगते हैं। पिछले करीब एक साल में कई बार राजधानी में भूकंप (earthquake) के झटके आ चुके हैं। अच्छी बात ये रही है कि इसमें किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। पाकिस्तान (Pakistan) में इसका केंद्र था और इसकी गहराई 33 किमी थी।

भूकंप (earthquake) पृथ्वी की सतह के नीचे होने वाली गतिविधियों के कारण आते हैं। पृथ्वी की सतह चार प्रमुख परतों से बनी होती है: इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मेंटल को मिलाकर लिथोस्फेयर (lithosphere) कहते हैं, जो कई टेक्टोनिक प्लेट्स में विभाजित होती है। ये टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, खिसकती हैं, या एक-दूसरे के नीचे चली जाती हैं, तो बहुत अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है। यह ऊर्जा भूकंप (earthquake) के रूप में बाहर निकलती है और धरती की सतह को हिला देती है।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Pakistan #DelhiNCR

RELATED ARTICLE

close button