19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

शेयर बाजार में लौटी मजबूती, Nifty ने बनाया 23,420 का नया हाई

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे तीन शेयर बाजार (stock market) में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। आईटी शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 200 अंकों तक चढ़ा वहीं निफ्टी (Nifty) 22350 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-4 जून की गिरावट पर लगा मरहम, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 23250 पार

दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,420 पर पहुंच गया। बुधवार को निफ्टी (Nifty) अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आईटी शेयरों की मजबूती, एक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले, जिसके ब्याज दरों के लिए निकट अवधि की दिशा को प्रभावित करने की उम्मीद है बाजार (stock market) में यह मजबूती दिखी। सुबह 10 बजकर छह मिनट पर बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 501 अंक की बढ़त के साथ 76,942 अंक पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 143 अंक की बढ़त के साथ 23,408 पर था।

सेंसेक्स (Sensex) के शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं एशियन पेंट्स, एचयूएल, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर नुकसान के साथ खुले। निफ्टी (Nifty) एफएमसीजी के अलावे अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। पेट्रोनेट एलएनजी, गेल और बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त के साथ निफ्टी (Nifty) ऑयल एंड गेस में 1.26% का उछाल आया।

एकल शेयरों में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 10% प्रतिशत तक उछले। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में 53 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 104% है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयरों में 7% की बढ़त आई। शेयर बाजार (stock market) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 111 करोड़ के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 3193 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Tag: #nextindiames #stockmarket #Nifty #Sensex

RELATED ARTICLE

close button