31.2 C
Lucknow
Wednesday, August 27, 2025

टिकट विंडो पर अभी भी छाई ‘स्त्री 2’, कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के तोड़ डाले रिकॉर्ड

मुंबई। फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का डोमेस्टिक के साथ ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (box office) पर भी जलवा देखने को मिल रहा है। 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई ये फिल्म मात्र 11 दिनों में धुआंधार कमाई से नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है। खास बात ये है कि फिल्म के डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन (worldwide collection) में अब बहुत ज्यादा नंबर्स का फर्क नहीं रह गया है।

यह भी पढ़ें-‘स्त्री-2’ के सामने ‘खेल-खेल में’ और ‘वेदा’ हुई ढ़ेर, जानें अब तक का कलेक्शन

इंडियन कलेक्शन में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ (Stree 2) एक हफ्ते में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। विदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और ऐसा लगता है कि सरकटे का आतंक अभी थमने के मूड में नहीं है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में जहां इस फिल्म ने 402 करोड़ तक का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं, वर्ल्डवाइड आंकड़ो (worldwide collection) में भी ये बुलेट की रफ्तार से बढ़ रही है।

2018 में आई ‘स्त्री’ की सफलता ने ‘स्त्री 2’ (Stree 2) के लिए बेंचमार्क स्थापित किया। थिएटर्स में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, तो कमाई भी जबरदस्त तरीके से होने लगी। शनिवार को 505 करोड़ तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (worldwide collection) करने के बाद ये फिल्म अब 560 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (worldwide collection) कर चुकी है।

मात्र 11 दिनों में 560 करोड़ के आंकड़े को टच करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है। हालांकि, यह वर्ल्डवाइड कलेक्शन (worldwide collection) है। वहीं, इस पड़ाव को पार करने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘स्त्री 2’ 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ पाएगी। स्त्री 2 (Stree 2) फिल्म की नजर 1000 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्मों पर है। इनमें जवान, पठान, कल्कि 2898 एडी, बाहुबली: द कन्क्लूजन, आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2 शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #Stree2 #worldwidecollection

RELATED ARTICLE

close button