मुंबई। श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor और राजकुमार राव Rajkumar Rao की फिल्म ‘Stree 2’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। बता दें, फिल्म पहले दिन से ही लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है।
बताया जा रहा है कि, ‘Stree 2’ ने रक्षाबंधन के दिन यानी रिलीज के पांचवें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘Stree 2’ ने पांचवे दिन महज 37 करोड़ की कमाई की है, जो कि चार दिन के मुकाबले कम मानी जा रही है। इसी के साथ मूवी का कुल कलेक्शन 228.45 करोड़ रुपये हो गया है। जिसके बाद इस फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया वहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज पांचवें दिन 310 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘Stree 2’ का क्रेज लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि, फिल्म रिलीज होने से पहले ही हर घंटे करीब 40 टिकट बिक रहे थे। अब रिलीज के बाद भी फिल्म की दीवानगी लोगों में देखने को मिल रही है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि, इस हफ्ते के आखरी तक फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।