26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बारबाडोस में थमा तूफान, आज शाम वापसी करेंगे T20 World Cup चैंपियंस

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चैम्पियन बनने के बाद अभी तक बारबाडोस (Barbados) में ही तूफान के चलते फंसी टीम इंडिया मंगलवार को यहां से निकल पाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उसके लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की है, जिसमें सवार होकर टीम इंडिया (Team India) बुधवार सुबह 7.30 बजे तक नई दिल्ली लैंड करेगी।

यह भी पढ़ें-T20 World Cup: PM मोदी ने टीम इंडिया को किया फोन, दी जीत की बधाई

वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खत्म होने के बाद ही वेस्टइंडीज के इस टापू देश बारबडोस में बैरल (Beryl) नाम का तूफान आ गया, जिसके चलते यहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। बारबाडोस (Barbados) में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस (Barbados) की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। इसके बाद हर कोई अपने होटल और घर के अंदर ही रहे।

इससे पहले बारबाडोस (Barbados) की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने कहा था कि वह उम्मीद करती हैं कि उनके देश का यह एयरपोर्ट अगले 6 से 12 घंटों में फ्लाइट का संचानल करने के लिए तैयार होगा। बारबाडोस (Barbados) समेत आसपास के द्वीपों में यह काफी भयानक तूफान है, जिसके चलते यहां के प्रशासन ने तूफान के समय लोगों को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है। टीम इंडिया (Team India) भी यहां अपने होटलों में ही बंद रही।

बता दें भारतीय टीम (Team India) ने यहां शनिवार को साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर कब्जा किया था। यह भारत का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब है। इससे पहले भारतीय टीम (Team India) की योजनाएं इस देश को रविवार को छोड़ने की योजनाएं थीं लेकिन तूफान के चलते उसे यहां मंगलवार देर रात तक रुकना पड़ रहा है।

Tag: #nextindiatimes #T20WorldCup #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button