मुंबई। मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते तेज धूल भरी आंधी (dust storm) और बारिश की वजह से मुंबई (Mumbai) में कहर बरपाया। घाटकोपर पूर्व में एक भारी भरकम होर्डिंग (hoarding) पास के पेट्रोल पंप पर गिर गया, जिसके नीचे करीब 88 लोग दब गए। 74 को रेस्क्यू (rescue) कर निकाल लिया गया। बचाव का काम मंगलवार सुबह तक जारी रहा।
यह भी पढ़ें-धरती से टकराया सौर तूफान, कई देशों की गुल हो सकती है बिजली
एनडीआरएफ (NDRF) ने बताया कि घायलों में से 14 की मौत हो गई। बाकी घायलों का घाटकोपर के राजावाडी एवं जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुंबई में अवैध होर्डिग्स (hoarding) के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा है।

बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) भूषण गगरानी ने बताया कि यह दुर्घटना घाटकोपर पूर्व के छेड़ा नगर में पेट्रोल पंप के सामने हुई जहां यह होर्डिंग्स (hoarding) तेज हवा के कारण पंप की साइड में ही गिर गया। बड़ी संख्या में लोग नीचे दब गए। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी बचाव के लिए पहुंची। पेट्रोल पंप पर गिरा होर्डिंग अवैध था। इसकी बीएमसी से परमिशन नहीं ली गई थी। बता दें कि बीएमसी ने 13 मई यानी दुर्घटना वाले दिन ही सुबह होर्डिंग्स (hoarding) हटाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले भी कई बार नोटिस जारी किया था।

बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) ने कहा कि डिजास्टर एक्ट के तहत होर्डिंग्स (hoarding) लगाने वाली कंपनी और परमिशन देने वाली अथॉरिटी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा। सुबह के वक्त पीक आवर्स में मध्य रेलवे के ठाणे स्टेशन पर पॉइंट फेल हो गए थे। करीब एक घंटे तक मेनलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। शाम को जब दफ्तर से घर लौटने का समय हुआ, उससे पहले ही मुंबई में बेमौसम आंधी-तूफान (dust storm) और बारिश ने दस्तक दे दी। इससे तीनों रेलवे लाइनों पर ट्रेनें रुक गईं।
Tag: #nextindiatimes #storm #mumbai #hoarding