30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

शेयर बाजार में हलचल तेज, डूब गई 4 लाख करोड़ की संपत्ति

डेस्क। शेयर बाजार (Stock market) के निवेशकों को आज तगड़ा नुकसान हुआ है। छोटे और मझोले शेयरों (stocks) में जबरदस्त बिकवाली के चलते एक दिन में करीब 4 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति डूब गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जरूर 165 अंक चढ़कर बंद हुआ लेकिन निफ्टी (Nifty) समेत अधिकतर ब्रॉडर इंडेक्स सपाट या लाल निशान में बंद हुए।

यह भी पढ़ें-सेंसेक्स-निफ्टी में आई जबरदस्त मजबूती, जानें शेयर बाजार का ताजा हाल

आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में आज बिकवाली का माहौल रहा। रियल्टी, पावर, कमोडिटी, फार्मा, FMCG, यूटिलिटी और मेटल शेयरों (metal shares) के सेक्टोरल इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स (BSE Midcap index) 1.37% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.31 गिरकर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 617 अंकों यानी 0.83% की गिरावट के साथ 73,502 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 161 अंकों या 0.72% फिसलकर 22,332 के लेवल पर बंद हुआ।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock market) में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से फिसला। आखिरकार सेंसेक्स (Sensex) 165.32 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी (NSE Nifty) में सपाट क्लोजिंग हुई। निफ्टी महज 3.05 (0.01%) अंक चढ़कर 22,335.70 के स्तर पर बंद हुआ। हांलांकि दिन के करोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 74,004 और निफ्टी 22,452 के हाई पर पहुंचा। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान मेटल, फार्मा, सरकारी बैंकों और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी।

बीएसई (BSE Sensex) में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (capitalization) आज 12 मार्च को घटकर 385.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 मार्च को 389.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (market cap) आज करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों (investors) की वेल्थ में करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Nifty #Sensex

RELATED ARTICLE

close button