नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट (budget) भाषण दे रही हैं। इस बजट पर शेयर बाजार की करीबी नजर है। यही वजह है कि शनिवार होने के बावजूद आज शेयर मार्केट (stock market) में सामान्य कारोबार हो रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 23,550 अंक के ऊपर है।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, निफ्टी में भी भारी गिरावट
टॉप ब्रोकरेज का कहना है कि बजट (budget) घोषणाओं के कुछ सेक्टर्स को काफी फायदा हो सकता है। इससे आज उनके शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस बार के बजट से यह उम्मीद लगाई जा रही है इसमें बुनियादी ढांचे पर खर्च और सामाजिक सुधारों के बीच संतुलन बनाया जाएगा।
बजट (budget) के दिन कई सेक्टर्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। इनमें प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स(EV), रिन्यूएबल एनर्जी और पावर, कंज्यूमर गुड्स, रियल एस्टेट और सीमेंट, डिफेंस और एयरोस्पेस, एग्रीकल्चर और रूरल फोकस कंपनियां शामिल हैं।

माना जा रहा है कि सरकार फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए आवंटन 10-15% की वृद्धि कर सकती है। ब्रोकरेज को वित्तीय, रक्षा, रेलवे, बिजली, स्वास्थ्य, खपत और ऑटोमोबाइल के लिए कई घोषणाओं की उम्मीद है। एसकेआई कैपिटल के एमडी और सीईओ नरिंदर वाधवा ने कहा कि बजट (budget) में पर्यटन-केंद्रित मार्गों को बढ़ाने के साथ-साथ हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं, विद्युतीकरण, आधुनिकीकरण और ग्रीन इनिशिएटिव को प्राथमिकता दिए जाने की उम्मीद है।
Tag: #nextindiatimes #budget #stockmarket