25 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

भारत में HMPV मामले से हिला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी बिकवाली

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (stock market) में गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार शुरू होने के बावजूद बिकवाली हावी हो गई। बाजार (stock market) में यह गिरावट HMPV के दो मामले सामने आने के बाद देखी गई। निवेशक नए HMPV वायरस की खबर के बाद चिंता में दिखे। सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स (Sensex) 1,151.41 (1.45%) अंकों की गिरावट के साथ 78,085.34 के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-घरेलू शेयर बाजार में फिर से दिखी तेजी; सेंसेक्स ने लगाई छलांग

दूसरी ओर निफ्टी 317.80 (1.32%) अंक गिरकर 23,686.95 पर पहुंच गया। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 296.94 अंक चढ़कर 79,520.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी (Nifty) 85.2 अंक चढ़कर 24,089.95 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन शुरुआती तेजी बाद शेयर बाजार (stock market) में गिरावट देखने को मिली है। गिरावट की वजह विदेशी फंड निकासी और सतर्कता मानी जा रही है।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 296.94 अंक चढ़कर 79,520.05 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (Nifty) 85.2 अंक की बढ़त के साथ 24,089.95 अंक पर रहा। हालांकि बाद में दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स 68.56 अंक की गिरावट के साथ 79,159.58 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंक फिसलकर 23,956.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों (stock market) में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायद में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे।

Tag: #nextindiatimes #HMPV #stockmarket #Sensex

RELATED ARTICLE

close button